विश्व के सबसे हल्के फेम्टो सेटेलाइट (Worlds Lightest FEMTO Satellite) का निर्माण

हाल ही में सास्त्र डीम्ड यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने विश्व के सबसे हल्के फेम्टो सेटेलाइट (Worlds Lightest FEMTO Satellite) का निर्माण किया है।

 सास्त्र यूनिवर्सिटी के दूसरे वर्ष के मेट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र रियासीन ने इस फेम्टो सैटलाइट (FEMTO Satellite) का निर्माण किया है।

यह 37 मिमी. आकार का VISION SAT V1 & V2 30 मिमी के पेलोड के साथ 33 ग्राम वजनी फेम्टो उपग्रह है।

आपको बता दें कि फेम्टो उपग्रह 100 ग्राम से कम द्रव्यमान वाले उपग्रह होते हैं।

गौरतलब है कि यह कम लागत वाले मिशनों से संबंधित होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने की आयोग के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और RO/ ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने के UPPSC के फैसले को लेकर मचे बव...