2021 में भारत 3 देशों में अपना मिशन खोलेगा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2021 में एस्टोनिया, पराग्वे और डोमिनिकन गणराज्य में तीन भारतीय मिशन खोलने को मंजूरी दी है।

इन तीनों देशों में भारतीय मिशन खोलने से भारत को निम्नलिखित क्षेत्रों में मदद मिलेगी-
1. भारत का राजनैतिक दायरा बढ़ेगा
2. राजनीतिक संबंध मजबूत होंगे
3. तिरुपति व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा
4. People-to-people contact बढ़ेगा
5. बहुत अच्छे मैचों में राजनयिक पहुंच को बढ़ावा मिलेगा
6. भारत की विदेश नीति के उद्देश्यों के लिए समर्थन मिलेगा
7. इन देशों में रह रहे भारतीय समुदाय और उनके हितों की रक्षा होगी

अभी तक भारत का इन तीनों देशों में दूतावास नहीं है जबकि यह तीनों देश पहले से ही भारत में अपना दूतावास खोल चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने की आयोग के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और RO/ ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने के UPPSC के फैसले को लेकर मचे बव...