लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने से पहले शून्य डायल करना पड़ेगा

दूरसंचार विभाग के हालिया निर्देश के बाद 15 जनवरी, 2021 से ग्राहकों को लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए पहले 0 डायल करना पड़ेगा।

इस कदम से भविष्य के लिए कई नए नंबर के की संभावनाएं सृजित होंगी।

इससे 253.9 करोड़ नए नंबर बनाए जा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मणिपुर के इंफाल में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन क्यों शुरू हो गया है

मणिपुर सरकार ने शनिवार रात 11.45 बजे से पांच दिनों के लिए घाटी के पांच जिलों (इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग) में इंट...