दो बार महाभियोग का सामना करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप दो बार महाभियोग का सामना करने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं।

अमेरिकी संसद 'कैपिटल हिल' पर पिछले हफ्ते हुए भीड़ को हमले के लिए उकसाने के आरोप में संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव' ने ट्रंप पर महाभियोग चलाने के पक्ष में वोट किया। महाभियोग प्रस्ताव के पक्ष में 232 और विरोध में 197 वोट पड़े।

आपको बता दें कि 'कैपिटल हिल' पर  पिछले हफ्ते हुए हमले में 5 लोगों की मौत हुई थी।

 Donald Trump की पार्टी (रिपब्लिकन पार्टी) के 10 सदस्यों ने भी महाभियोग के पक्ष में वोट किया है। 

मामलों पर सीनेट में चर्चा इस महीने 20 तारीख से पहले नहीं होगी, क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता  जो बाइडेन आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

आपको यह भी बता दें कि अमेरिका की संसद को 'कांग्रेस' कहा जाता है, कांग्रेस के निचले सदन (house of representative) की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी हैं, जिनके नेतृत्व में महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने की आयोग के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और RO/ ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने के UPPSC के फैसले को लेकर मचे बव...