फिच रेटिंग एजेंसी का अनुमान चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 9.4 फीसद गिरावट का अनुमान

फिच रेटिंग एजेंसी ने भारत की चालू वित्त वर्ष 2020-21 के जीडीपी का अनुमान में 9.4 फीसद गिरावट का अनुमान लगाया है।

वहीं वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी में 11 फीसद की वृद्धि दर्ज करने का अनुमान लगाया है।

साथ ही उसने यह भी बताया है कि आगे चलकर वित्त वर्ष 2025-26 तक जीडीपी वृद्धि दर सुस्त पड़ कर 6.5 फीसद के आसपास रहेगी।

फिच रेटिंग

फिच रेटिंग एजेंसी एक अमेरिकन क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है। यह विश्व की 3 सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसियों में से एक है। दो अन्य रेटिंग एजेंसियों में  Moody's और Standard & Poor's है।

फिच रेटिंग एजेंसी की स्थापना 1914 में की गई थी। इसका कार्यक्षेत्र ' Financial Service' है। इसका मुख्यालय न्यू  यॉर्क सिटी में है। इसका मुख्य कार्यकारी अधिकारी Paul Taylor हैं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने की आयोग के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और RO/ ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने के UPPSC के फैसले को लेकर मचे बव...