गुजरात में स्थापित की जाएगी भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी

भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी गुजरात में स्थापित की जाएगी।

यह रिफाइनरी लिथियम अयस्क की प्रोसेसिंग कर बैटरी ग्रेड मैटेरियल का निर्माण करेगी।

मनिकरण पॉवर लिमिटेड कंपनी गुजरात में रिफाइनरी की स्थापना के लिए 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी।

गौरतलब है कि यह कंपनी ऑस्ट्रेलिया से लिथियम आयात करेगी एवं गुजरात के रिफाइनरी में इसकी प्रोसेसिंग करेगी।

पिछले साल मनिकरण पॉवर लिमिटेड ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में स्थित 'माउंट मैरिओ लिथियम खान (Mount Marion Lithium Mine) से लिथियम निकालने के लिए ऑस्ट्रेलिया की कंपनी न्यूयोमेटल्स के साथ हाथ मिलाया था।

आपको बता दें कि लिथियम एक दुर्लभ तत्व है जो समानता भारत में नहीं पाया जाता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने की आयोग के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और RO/ ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने के UPPSC के फैसले को लेकर मचे बव...