इंडोनेशिया में यात्री विमान लापता, 62 लोग थे सवार

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से घरेलू उड़ान के रूप में पोंटियनाक (इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप पर स्थित पश्चिमी कालीमंतन प्रांत की राजधानी) जा रहा बोइंग 737-500 यात्री विमान का संपर्क रास्ते में ही टूट गया, जिसके बाद यह लापता हो गया।

इस विमान में चालक दल समेत 62 यात्री सवार थे, जिनमें 56 यात्री थे।

दोनों स्थानों के बीच 90 मिनट की उड़ान अवधि होती है।

विमान का मलबा व ब्लैक बॉक्स जावा सागर में मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मणिपुर के इंफाल में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन क्यों शुरू हो गया है

मणिपुर सरकार ने शनिवार रात 11.45 बजे से पांच दिनों के लिए घाटी के पांच जिलों (इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग) में इंट...