त्सो कर वेटलैंड्स कॉम्प्लेक्स

हाल ही में लद्दाख के 'त्सो कर वेटलैंड्स कॉम्प्लेक्स' को रामसर साइट के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

अब भारत के पास कुल 42 रामसर साइट्स है।

'त्सो कर वेटलैंड्स कॉम्प्लेक्स' दो जुड़ी हुई झील 'स्तार्तासापुक त्सो (Startsapuk Tso)' और 'त्सो कर' का कॉम्प्लेक्स है।

'स्तार्तासापुक त्सो' एक मीठे पानी की झील है जबकि 'त्सो कर' अत्यंत खारे पानी का झील है।

बर्ड लाइफ इंटरनेशनल के अनुसार 'त्सो कर वेटलैंड्स कॉम्प्लेक्स' A1 श्रेणी का एक महत्वपूर्ण पक्षी क्षेत्र है। 

रामसर सूची का मकसद आद्रभूमि के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का विकास और रखरखाव करना है जो वैश्विक जैव विविधता के लिए महत्वपूर्ण है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पहलगाम आतंकी हमला और भारत के प्रधानमंत्री मोदी की बिहार की रैली में दिए गए चेतावनी से उपजे सवालों का अभी तक जवाब नहीं मिला

हाल ही में, भारत के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में एक बहस के दौरान बताया कि भारतीय सेना के एक संयुक्त अभियान (ऑपरेशन महादेव) में त...