36वें राष्‍ट्रीय खेलों में पूजा पटेल योगासन में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली एथलीट बनी

 36 वें राष्ट्रीय खेलों में गुजरात की पूजा पटेल योगासन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है।



आपको बता दें कि इस बार राष्ट्रीय खेलों में जो पांच खेल शामिल किए गए हैं उनमें से एक योगासन है।

 शेष चार खेल हैं- केरल का कलीपयट्टू, मध्य भारत का मलखंब, पंजाब का गतका और मणिपुर का थांग-ता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पहलगाम आतंकी हमला और भारत के प्रधानमंत्री मोदी की बिहार की रैली में दिए गए चेतावनी से उपजे सवालों का अभी तक जवाब नहीं मिला

हाल ही में, भारत के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में एक बहस के दौरान बताया कि भारतीय सेना के एक संयुक्त अभियान (ऑपरेशन महादेव) में त...