पीएसएलवी सी-50 से नए संचार उपग्रह सी.एम.एस.- 01 का सफल प्रक्षेपण

आज यानी 17 दिसंबर, 2020 को इसरो ने भारत के नए संचार उपग्रह सीएमएस-01 को पीएसएलवी सी-50 से अपने निर्धारित अंतरिक्ष कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।

हालांकि इस उपग्रह को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बाद 21 दिसंबर को अंतिम कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

यह उपग्रह विस्तारित सी-बैंड के लिए अपनी सेवाएं देगा।

 इस उपग्रह का उपयोग अंडमान निकोबार दीप समूह और लक्ष्यदीप के लिए भी किया जाएगा।

यह भारत का 42वां संचार उपग्रह  है। इसका कार्यकाल 7 वर्ष तक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने की आयोग के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और RO/ ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने के UPPSC के फैसले को लेकर मचे बव...