हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक 2020 जारी किया है।
इस सूचकांक में भारत 189 देशों में 131 वें पायदान पर है।
यह रैंकिंग 2019 की है।
2018 की रैंकिंग में भारत 129 वें पायदान पर था।
हालांकि मानव विकास सूचकांक वैल्यू (HDI Value) 2019 में 0.645 है, जबकि 2018 में यह 0.642 थी।
इस इंडेक्स में नर्वे पहले पायदान पर है जबकि आयरलैंड दूसरे पायदान पर है।
जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और प्रति व्यक्ति आय के आधार पर HDI निकाला जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें