भारत सरकार ने बगलिहार बांध से जल के प्रवाह को घटा दिया है

हाल ही में, भारत सरकार ने बगलिहार बांध से जल के प्रवाह को घटा दिया है। सरकार ने यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद लिया है।

बगलिहार बांध जम्मू और कश्मीर में चिनाब नदी पर स्थित रन-ऑफ-द-रिवर हाइड्रोपावर परियोजना का एक हिस्सा है।



चिनाब नदी के बारे में

चिनाब, सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है।

यह नदी पाकिस्तान के मिथानकोट में सिंधु नदी में मिल जाती है।

उद्गम स्थलः यह नदी हिमाचल प्रदेश में बारालाचा दर्रा के दोनों ओर से निकलने वाली दो धाराओं- चंद्रा और भागा के संगम से बनती है। इसलिए इसे कभी-कभी चंद्रभागा नदी भी कहा जाता है।

प्रमुख सहायक नदियां: मियार नाला, सोहल, मरूसुदर (Marusudar), लिद्दर नदी, आदि।

झेलम नदी, पाकिस्तान में झांग के पास चिनाब में मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मणिपुर के इंफाल में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन क्यों शुरू हो गया है

मणिपुर सरकार ने शनिवार रात 11.45 बजे से पांच दिनों के लिए घाटी के पांच जिलों (इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग) में इंट...