असम सरकार ने काजी नेमु को 'राजकीय फल' (State Fruit) घोषित किया है

हाल ही में, असम सरकार ने काजी नेमु को 'राजकीय फल' (State Fruit) घोषित किया है।



काजी नेमु के बारे में

यह फल अपनी अनूठी सुगंध और स्वास्थ्य संबंधी लाभों के लिए जाना जाता है।

इसमें पोषक तत्व या विटामिन C प्रचुर मात्ना में होते हैं। इसका स्वाद नींबू की अन्य किस्मों से अलग होता है।

इसे भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्राप्त है।

Geographical Indications (GI)

GI वस्तु या उत्पाद की पहचान बताने वाला टैग है। यह टैग उसके विशेष गुणों की वजह से दिया जाता है। ये विशेष गुण किसी निश्चित भौगोलिक क्षेत्र से जुड़े होने के कारण उस वस्तु या उत्पाद में पाए जाते हैं।

यह टैग “वस्तुओं के भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999" के तहत प्रदान किया जाता है। किसी भी वस्तु को GI टैग 10 सालों के लिए दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने की आयोग के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और RO/ ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने के UPPSC के फैसले को लेकर मचे बव...