असम सरकार ने काजी नेमु को 'राजकीय फल' (State Fruit) घोषित किया है

हाल ही में, असम सरकार ने काजी नेमु को 'राजकीय फल' (State Fruit) घोषित किया है।



काजी नेमु के बारे में

यह फल अपनी अनूठी सुगंध और स्वास्थ्य संबंधी लाभों के लिए जाना जाता है।

इसमें पोषक तत्व या विटामिन C प्रचुर मात्ना में होते हैं। इसका स्वाद नींबू की अन्य किस्मों से अलग होता है।

इसे भौगोलिक संकेतक (GI) टैग प्राप्त है।

Geographical Indications (GI)

GI वस्तु या उत्पाद की पहचान बताने वाला टैग है। यह टैग उसके विशेष गुणों की वजह से दिया जाता है। ये विशेष गुण किसी निश्चित भौगोलिक क्षेत्र से जुड़े होने के कारण उस वस्तु या उत्पाद में पाए जाते हैं।

यह टैग “वस्तुओं के भौगोलिक संकेतक (पंजीकरण और संरक्षण) अधिनियम, 1999" के तहत प्रदान किया जाता है। किसी भी वस्तु को GI टैग 10 सालों के लिए दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पहलगाम आतंकी हमला और भारत के प्रधानमंत्री मोदी की बिहार की रैली में दिए गए चेतावनी से उपजे सवालों का अभी तक जवाब नहीं मिला

हाल ही में, भारत के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में एक बहस के दौरान बताया कि भारतीय सेना के एक संयुक्त अभियान (ऑपरेशन महादेव) में त...