1. अफ्रीकी चीते को भारत लाने की मंजूरी: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने अफ्रीकी चीते को भारत में उचित प्राकृतिक वास तक लाने कि केंद्र को अनुमति दे दिए।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने यह कहते हुए एक आवेदन दायर किया था कि दुर्लभ भारतीय चीता देश में लगभग विलुप्त होने की कगार पर हैं। इसलिए नामीबिया से अफ्रीकी जीता लाने की अनुमति मांगी गई थी।
2. National Girl Child Day
24 जनवरी को 'नेशनल गर्ल चाइल्ड डे' मनाया जाता है।
महिला और बाल विकास मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा इसे 2008 में शुरू किया गया था। इस दिवस को मनाने का मकसद भारत में लड़कियों के सामने आने वाली विषमताओं के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है। साथ ही इसका उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और बालिका शिक्षा के महत्व और उनके स्वास्थ्य व पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
24 जनवरी को 'इंटरनेशनल डे ऑफ एजुकेशन' भी मनाया जाता है। सतत विकास लक्ष्य 4 में विशेष रूप से 2030 तक समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करने और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसरों की बात कही गई है।
इस साल की थीम है "लर्निंग फॉर पीपल, प्लानेट प्रोस्पेक्ट प्रोस्पेरिटी एंड पीस (learning for people, planet prosperity and peace)
3. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना
इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू किया है।
इस योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश के 18 से 70 वर्ष के बीच का किसी किसान व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांग हो जाने पर उसके आश्रितों को 5 लाख़ की सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए व्यक्ति को 45 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित है और इसका जिला मजिस्ट्रेट द्वारा विस्तार किया जा सकता है।
यदि परिवार को प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना या प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना या राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली किसी अन्य योजना के तहत बीमा दी जा रही हो तब मुख्यमंत्री कृषक योजना के तहत लाभार्थी को प्रदान की जाने वाली राशि को तदानुसार समायोजित किया जाएगा।
यदि उपर्युक्त योजना के तहत। लाभार्थियों को दी गई राशि 5 लाख़ से अधिक होती है, तब इस राशि में कोई भी राशि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत नहीं बढ़ाई जाएगी।
4. 2020 का सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार
23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस का जन्म दिवस मनाया जाता है।
इसी दिन सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान किए जाते है।
for the year 2020, Disaster Mitigation & Management Center, Uttarakhand (in the institution category)
Shri Kumar Munna Singh (individual category)
संस्था वर्ग में चयनित को सनद और 51 लाख़ रुपये दिए जाते हैं जबकि व्यक्तिगत वर्ग में सनद और 5 लाख़ रुपये दिए जाते हैं।
5. कार्बन डिस्क्लोजर प्रोजेक्ट (सीडीपी) इंडिया एनुअल रिपोर्ट
हाल ही में Carbon Disclosure Project (CDP) India Report जारी किया गया है।
इस रिपोर्ट के अनुसार विज्ञान आधारित लक्ष्यों के लिए कारपोरेट प्रतिबद्धता वाले देशों में भारत पांचवें स्थान पर है।
6. शेखर (Shekhar)
हाल ही में वैज्ञानिकों ने गुलदाउदी की एक नई किस्म विकसित की है। इसमें दिसंबर के अंत से फरवरी के मध्य तक फूल आते हैं।
इसे राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। सु-नील (Su-Neel) के गामा विकिरण द्वारा mutation induction के जरिए इस नई किस्म को विकसित किया गया है। इसकी लंबाई 60 सेंटीमीटर और व्यास 9 से 9.5 सेंटीमीटर तक होता है।
7. प्लैटिपस (Platypus)
खबरों में रहा प्लैटिपस नामक जीव को IUCN की 'नियर थ्रेटेंड' सूची में शामिल किया गया है।
यह ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाया जाने वाला एक स्तनधारी जीव है।
इसकी खास बात यह है कि, यह बच्चे के बजाय अंडा देता है।
8. राष्ट्रीय मतदाता दिवस
2011 से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस बार दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
इस बार की थीम "इलेक्टोरल लिटरेसी फॉर स्ट्रांगर डेमोक्रेसी" (electoral literacy for stronger democracy) है।
9. 'ईल' की नई प्रजाति की खोज
हाल ही में बंगाल की खाड़ी में 'ईल' की नई प्रजाति की खोज की गई है।
जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अंतर्गत आने वाले Extuarine Biology Regional Center (EBRC) ने इस नई प्रजाति का पता लगाया है।
10. Global Talent Competitiveness Index 2020
हाल ही में ग्लोबल टैलेंट कॉम्पिटीटीवनेस इंडेक्स 2020 जारी किया गया है।
इसकी थीम "ग्लोबल टैलेंट इन द एज ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" है। इस इंडेक्स को INSEAD जारी करता है। अब तक का यह सातवां संस्करण है।
इस इंडेक्स में स्विट्जरलैंड पहले पायदान पर है। भारत 72 वें पायदान पर है। कुल 132 देशों की प्रतिस्पर्धा सूचकांक में यमन आखिरी पायदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें