1. अर्बन लिजर्ड की नई प्रजाति की खोज
हाल ही में गुवाहाटी (असम) के हिल्स पहाड़ी में अर्बन लिजर्ड (छिपकली की प्रजाति) की नई प्रजाति की खोज की गई है।
इसका नाम 'अर्बन बेंट-फोएड गीको' (Arban Bent-foed Gecko)
2. पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा में वीडियो लिंक के माध्यम से पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन किया।
देश की 159 यूनिवर्सिटी के 3400 से अधिक खिलाड़ी 17 खेलों में अपना भाग्य आजमाएंगे। इन खेलों में रग्बी भी शामिल है।
खेलो इंडिया गेम्स
वर्ष 2018 में खेलो इंडिया गेम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने की थी।
इसका उद्देश्य खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देने और देश के प्रत्येक कोने से युवा प्रतिभाओं की पहचान करना है।
3. पीएम किसान योजना
पीएम किसान योजना ने 24 फरवरी, 2020 को एक वर्ष पूर्ण किया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम -किसान) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक भव्य समारोह के साथ किया था।
इसका उद्देश्य खेतीहर किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान करके किसानों की आय बढ़ाना ताकि उनकी कृषि और संबंध गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
इस योजना के तहत प्रतिवर्ष ₹6000 की राशि को ₹2000 की तीन मासिक किस्तों में प्रत्येक चौथे माह किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किया जाता है।
लाभार्थियों की पहचान का पूर्ण दायित्व राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों पर है।
इस योजना के तहत प्रारंभ में 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि रखने वाले सभी छोटे व सीमांत किसानों के परिवारों को आय सहायता प्रदान की गई। बाद में 1 जून, 2019 से इसके दायरे को विस्तार करते हुए देश के सभी खेतीहर किसान परिवारों को इसमें शामिल किया गया।
हालांकि पिछले मूल्यांकन वर्ष में आयकर अदा करने वाले प्रभावशाली पेशेवर किसानों जैसे चिकित्सकों, अभियंताओं, अधिवक्ताओं, सनदी लेखाकारों और प्रति माह कम से कम ₹10,000 के पेंशन भोगियों (एमटीएस/चतुर्थ श्रेणी/समूह घ कर्मचारी को छोड़कर) को इस योजना से बाहर रखा गया है।
पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जहां भूमि स्वामित्व के अधिकार समुदाय आधारित है, वन निवासी और झारखंड, जिनके पास भूमि के अद्यतन रिकॉर्ड और भूमि हस्तांतरण पर प्रतिबंध नहीं।
केंद्र सरकार अब तक ₹50,850 से अधिक की धनराशि जारी कर चुकी है।
कृषि जनगणना 2015-16 के अनुमानों के आधार पर, योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या लगभग 14 करोड़ है। 20 फरवरी, 2020 तक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा किसान वेब पोर्टल पर अपलोड किए गए लाभार्थियों के आंकड़ों के आधार पर, 8.46 करोड़ किसान परिवारों को लाभ दिया गया है।
4. अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
'मातृभाषा दिवस' 21 फरवरी को मनाया जाता है।
17 नवंबर, 1999 को यूनेस्को ने इसे स्वीकृति दी।
उद्देश्य- विश्व में भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा मिले।
बांग्लादेश में 'बंगाली मातृभाषा आंदोलन दिवस' 1952 से ही मनाया जा रहा है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति मिलने के बाद और बल मिला।
2008 को 'अंतरराष्ट्रीय भाषा वर्ष' घोषित करते हुए संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को फिर दोहराया।
5. सीएमएस के परिशिष्ट 1 में शामिल
हाल ही में सीएमएस (CMS) के परिशिष्ट 1 में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड, एशियाटिक एलीफेंट और बंगाल फ्लोरीकन को शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि हाल ही में CMS COP-13 का आयोजन गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हुआ है।
6. 'गणतंत्र दिवस परेड 2020' की ट्राफियां
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'गणतंत्र दिवस परेड 2020' के लिए सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्तों की ट्राफियां प्रदान की।
तीनों सेनाओं में वायु सेना को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया, सीएपीएफ श्रेणी में सीआईएसएफ को शीर्ष सम्मान मिला।
अन्य जानकारी
चीफ आफ डिफेंस स्टाफ- जनरल बिपिन रावत
नौसेना प्रमुख- एडमिरल कर्मवीर सिंह
वायु सेना प्रमुख- एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया
थल सेना प्रमुख- जनरल एमएम नरवाडे
रक्षा सचिव- डॉ अजय कुमार
रक्षा (रक्षा वित्त)- श्रीमती गार्गी
7. पूर्वोत्तर सतत विकास लक्ष्य सम्मेलन गुवाहाटी में शुरू
पूर्वोत्तर राज्यों में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रक्रिया को गति देने तथा इसके समाधान तलाशने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर सतत विकास लक्ष्य सम्मेलन 24 फरवरी को गुवाहाटी में शुरू हुआ।
सम्मेलन का आयोजन पूर्वोत्तर विकास परिषद, असम सरकार और टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर नीति आयोग कर रहा है।
यूएनडीपी तथा आरआईएस सम्मेलन में सहयोग कर रहे हैं।
पूर्वोत्तर राज्यों की भागीदारी, सहयोग और विकास पर आधारित यह तीन दिवसीय सम्मेलन 26 फरवरी तक चलेगा जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों, केंद्रीय मंत्रालयों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
वर्तमान में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत और उपाध्यक्ष राजीव कुमार है।
8. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का भारत दौरा
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय (24-25 फरवरी, 2020) यात्रा पर भारत आए।
अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, 22 किमी. की रोड शो के दौरान साबरमती आश्रम पहुंचे, इसके बाद अहमदाबाद में स्थित 'मोटेरा स्टेडियम' में आयोजित "नमस्ते ट्रंप" में शामिल हुए। शाम को ट्रंप दंपति ताजमहल का दीदार किया।
इसके अलावा भारत और अमेरिका के बीच 3 अरब डॉलर का रक्षा सौदा और कुल 6 समझौता पत्रों पर दस्तखत हुए।
रक्षा सौदे के तहत भारत सरकार दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले apache और 24 MH-60 Romeo helicopter सहित अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों की खरीद करेगी।
छह समझौतों में से पहला ऊर्जा क्षेत्र, दूसरा मानसिक स्वास्थ्य, तीसरा चिकित्सा उत्पादों की सुरक्षा, चौथा पेट्रोलियम कंपनियों के बीच, पांचवा मादक पदार्थों की तस्करी- आतंकवाद रोधी नए संयुक्त तंत्र का गठन और छठां अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त सहयोग संगठन का स्थाई केंद्र भारत में खोलना है।
सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम)
गुजरात के अहमदाबाद में मोटेरा नामक स्थान पर बनाया गया है।
यह मैदान भारत के साथ ही दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे अधिक दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम है।
दर्शक क्षमता- 110,000 (2020 वर्तमान), 49,000 (1982-2015)
इस स्टेडियम को 1982 में बनाया गया था जिसे 2015 में इसे नष्ट कर विस्तार किया गया।
पूर्व नाम- सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम
9. एसईआरबी महिला उत्कृष्टता पुरस्कार-2020
सीएसआइआर-सीडीआरआई, लखनऊ के मॉलिक्यूलर पैरासिटोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी प्रभाग की वैज्ञानिक डॉक्टर नीति कुमार को एसआईआरबी महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2020 प्राप्त हुआ है।
उन्हें राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) 2020 पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा, क्योंकि एनएसडी के लिए इस वर्ष की थीम 'वैज्ञानिक में महिला है।
यह पुरस्कार 40 वर्ष से कम आयु के महिला को दिया जाता है, जिन्हें विभिन्न राष्ट्रीय अकादमियों से सम्मान प्राप्त हुआ है।
10. मलेशिया के प्रधानमंत्री का इस्तीफा
मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने अपना इस्तीफा देश के राजा को सौंप दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें