1. एफएटीएफ की 'ग्रे-सूची' में बरक़रार पाकिस्तान
वैश्विक आतंकवाद वित्तपोषण निगरानी संस्था एफएटीएफ ने पाकिस्तान को दागी सूची 'ग्रे-सूची' में ही रखने का फैसला किया और उसे जून तक का समय दिया।
पूर्ण सत्र में कहा गया कि पाकिस्तान ने लश्कर, जैश और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी समूहों को वित्तीय सहायता पर लगाम कसने के लिए दिए गए 27 कार्यों में से कुछ ही किए हैं।
अगर पाकिस्तान प्रभावी कार्यवाही नहीं करता है तो पूरी संभावना है कि उस उत्तर कोरिया और ईरान के साथ 'काली सूची' में डाला जा सकता है
पेरिस में 'वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) के चल रहे पूर्ण सत्र में यह फैसला किया गया।
एफएटीएफ ने पाकिस्तान को जून 2018 में ग्रे-सूची में डाला था।
अक्टूबर 2018 फरवरी 2019 में की गई समीक्षा में भी पाक को राहत नहीं मिली थी।
पाकिस्तान के ग्रे-सूची में बने रहने से उसके लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और यूरोपीय संघ से वित्तीय सहायता प्राप्त करने में कठिनाई आएगी और इस तरह आर्थिक संकट का सामना कर रहे इस देश के लिए समस्याएं और बढ़ जाएंगी।
पाकिस्तान ग्रे-सूची से बाहर निकलने के लिए जरूरी 35 देशों का समर्थन भी नहीं जुटा पाया है।
एफएटीएफ एक अंतर-सरकारी वैश्विक निकाय है, जिसे फ्रांस की राजधानी पेरिस में जी-7 समूह के देशों द्वारा 1989 में स्थापित किया गया था।
इसका काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धन शोधन, सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार और आतंकवाद के वित्तपोषण पर निगाह रखना है।
इसके अलावा एफएटीएफ वित्त विषय पर कानूनी, विनियामक और परिचालन उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा भी देता है।
2. सेना का नया मुख्यालय 'थल सेना भवन'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में थलसेना का नया मुख्यालय 'थल सेना भवन' के निर्माण हेतु शिलान्यास किया।
यह भवन 39 एकड़ में बनाए जाएंगे जहां से हर तरह की सैन्य कार्रवाई का संचालन किया जाएगा।
700 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा यह भवन पांच वर्ष में तैयार होगा।
3. प्रधानमंत्री के सलाहकार नियुक्त
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों भास्कर खुल्बे और अमरजीत सिन्हा को प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
4. भारतीय इंफ्राटेल और इंडस्टावर्स के विलय को मंजूरी
दूरसंचार विभाग ने देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी इंडस टावर्स का bharti-infratel के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
विलय के बाद बनने वाली संयुक्त कंपनी के पास देश भर में 163000 से अधिक दूरसंचार टावर हो जाएंगे, जिनका परिचालन सभी 22 दूरसंचार सेवा क्षेत्रों में हो रहा है।
संयुक्त कंपनी चीन को छोड़ शेष विश्व की सबसे बड़ी टावर कंपनी होगी।
अब कंपनी का नाम बदलकर 'इंडस टावर्स लिमिटेड' कर दिया गया है।
5. 75 अत्याधुनिक चिकित्सा कालेज खोलने को मंजूरी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र सरकार देश के 75 आकांक्षी जिलों में 75 अत्याधुनिक मेडिकल कालेज सह अस्पताल खोलने की मंजूरी दे दी है।
6. पहला अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन
नई दिल्ली में दो दिवसीय (22-23 फरवरी) अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन 2020 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा समापन संबोधन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया।
सम्मेलन में दुनिया भर के कानूनी दिग्गजों की भागीदारी देखी गई।
इसकी थीम है- "न्यायपालिका और बदलती दुनिया"
7. उत्तर भारत का पहला "बर्ड रिंगिंग स्टेशन"
उत्तर भारत का पहला "Bird Ringing Station" बिहार में स्थापित किया जाएगा।
यह बिहार में प्रवासी पक्षियों के अवलोकन, निगरानी और अनुसंधान के लिए समर्पित होगा।
इसकी स्थापना के लिए राज्य सरकार और बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी के प्रतिनिधियों ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है ।
बिहार सरकार इस परियोजना के लिए 5000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
वर्तमान में तमिलनाडु, उड़ीसा और राजस्थान में बर्ड रिंगिंग स्टेशन है।
यह समझौता cms cop-13 के मौके पर किया गया है।
गौरतलब है कि cms cop-13 का आयोजन गुजरात की राजधानी गांधीनगर में हो रहा है। इसमें 130 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
बिहार में प्रवासी पक्षियों को जमुई, दरभंगा, बेगूसराय और वैशाली जिलों में देखा जा सकता है।
8. पहला 'सिंगल-यूज़ प्लास्टिक फ्री एयरपोर्ट'
हाल ही में भारत का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नई दिल्ली पहला 'सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री एयरपोर्ट' बनाया है।
9. अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम राज्य का स्थापना दिवस
20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम राज्य का 'राज्य स्थापना दिवस' मनाया जाता है।
अरुणाचल प्रदेश को 20 फरवरी, 1987 में पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था।
मिजोरम भी 20 फरवरी, 1987 को देश का 23 वां राज्य बना था।
10. रानी कमलापति की 32 फुट प्रतिमा का अनावरण
हाल ही में गोंड जनजाति की रानी कमलापति की 32 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भोपाल में किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें