अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाईडेन ने चीन के शिनजियांग में जबरन श्रम से तैयार उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया

अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने चीन के शिनचियांग प्रांत में उइगरों के जबरन श्रम से तैयार उत्पादों का अमरीका में आयात प्रतिबंधित कर दिया है। श्री बाइडन ने कल इससे जुड़े कानून पर हस्ताक्षर किए। 



व्हाइट हाउस ने बताया कि शिनचियांग प्रांत में उइगरों से जबरन काम लेने के लिए जिम्मेदार विदेशी लोगों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। 

इस महीने के शुरू में, अमरीकी संसद के दोनों सदनों ने इस विधेयक को पूर्ण बहुमत से पारित किया था। इस कानून के बाद अब शिनचियांग के उइगर, कजाख, किर्गिज और तिब्बती लोगों द्वारा बनाए गए सामानों का अमरीका में आयात नहीं किया जा सकेगा।

अमरीका ने यह कदम पेइचिंग में अगले वर्ष प्रस्तावित शीतकालीन ओलिम्पिक के बहिष्कार के लिए तेज होते अभियानों को देखते हुए उठाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने की आयोग के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और RO/ ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने के UPPSC के फैसले को लेकर मचे बव...