प्रधानमंत्री ने गोवा में 600 करोड़ रुपए लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 'गोवा मुक्ति समारोह दिवस' में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने समारोह के दौरान 'आपरेशन विजय' के स्वतंत्रता सेनानियों और वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया। श्री मोदी ने गोवा मुक्ति आंदोलन के सेनानियों के योगदान को याद किया।


गोवा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने पणजी के आजाद मैदान में शहीदी स्मारक पर श्रद्धाजंलि अर्पित की। श्री मोदी ने मिरामारा तट पर फ्लाई पास्ट और सेल परेड का अवलोकन किया। श्री मोदी ने गोवा में साढे 6 सौ करोड रूपये लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास भी किया।


गोवा मुक्ति दिवस भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा चलाये गये 'आपरेशन विजय' की सफलता के उपलक्ष्य में हर वर्ष 19 दिसम्बर को मनाया जाता है। 1961 में गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने की आयोग के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और RO/ ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने के UPPSC के फैसले को लेकर मचे बव...