36 करोड़ की लागत से बनेगा देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे

प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे। यह एक्सप्रेसवे करीब 594 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 36,200 करोड़ से अधिक की लागत आएगी।



यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज को जोड़ेगा। छह लेन वाला इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली एवं लखनऊ जैसे बड़े शहर उत्तरप्रदेश के अधिकांश हिस्सों से बेहतर तरीके से जुड़ेंगे।

गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र को पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ेगा। गंगा एक्सप्रेसवे दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार होने का अनुमान है। 

यह एक्सप्रेसवे 12 जनपद मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 94 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है।

गंगा एक्सप्रेसवे में करीब सात रेलवे ओवरब्रिज, 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, 375 अंडरपास बनाए जाएंगे। साथ ही इसमें करीब दो टोल प्लाजा और 15 रैंप टोल प्लाजा होगा। 

इस एक्सप्रेसवे में करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भी होगी। ताकि वायुसेना के विमानों की आपातकालीन लैंडिंग और टेकऑफ में सहायता मिल सके। एक्सप्रेसवे पर यात्रियों की सुविधा के लिए 9 जन सुविधा काम्प्लेक्स भी बनाए जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Elon Musk की कंपनी X ने आई.टी. अधिनियम के उल्लंघन को लेकर भारत सरकार पर मुकदमा दायर किया

हाल ही में Elon Musk की सोशल मीडिया कंपनी X ने आई.टी. अधिनियम के उल्लंघन को लेकर केंद्र सरकार पर मुकदमा दायर किया है। कंपनी ने सोशल मीडिय...