ओडिशा तट से नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि पी' का सफल परीक्षण

अनुसंधान और विकास संगठन-डी आर डी ओ ने आज परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-पी का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण ओडीसा तट पर डॉक्‍टर ए पी जे अब्‍दुल कलाम द्वीप से किया गया। 



अग्नि पी मिसाइल नौवहन और मार्गदर्शन प्रणाली के साथ दो चरणों वाली उन्‍नत बैलिस्टिक मिसाइल है। इसके दूसरे परीक्षण ने नई प्रौद्योगिकी के विश्वसनीय प्रदर्शन को सिद्ध कर दिया है। 


रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि अग्नि-पी मिसाइल ने उच्‍च स्‍तर की सटीकता के साथ मिशन के सभी लक्ष्‍यों को पूरा किया।


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डी आर डी ओ को मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी है और प्रणाली के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है।


रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के अध्‍यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने मिसाइल के दूसरे सफल परीक्षण पर टीम के सभी सदस्‍यों के प्रयासों की सराहना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने की आयोग के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और RO/ ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने के UPPSC के फैसले को लेकर मचे बव...