डीआरडीओ ने भारत के गोपनीय मानवरहित कम्बेट एरियल व्हीकल (यूसीएवी) का सफल परीक्षण किया

 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन - डीआरडीओ ने ऑटोनोम्स फ्लाइंग टेक्नालॉजी डिमोंस्ट्रेटर की प्रथम सफल उड़ान संचालित की है।



इसके साथ ही भारत के गोपनीय मानवरहित कम्बेट एरियल व्हीकल -यूसीएवी का सफल परीक्षण कर एक उपलब्धि हासिल कर ली गई है। इसे स्टील्थ विंग फ्लाइट टेस्ट बेड- स्विफ्ट भी कहा जाता है । यह कार्यक्रम भारत के पांचवीं पीढी के स्टील्थ फाइटर एडवांस मीडियम कम्बेट एयरक्राफ्ट विकसित करने से संबंधित है।

यह उड़ान पूरी तरह से स्वचलित थी। विमान ने स्टीक उड़ान भरी तथा टेकऑफ और टॅचडाउन भलीभांति हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मणिपुर के इंफाल में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन क्यों शुरू हो गया है

मणिपुर सरकार ने शनिवार रात 11.45 बजे से पांच दिनों के लिए घाटी के पांच जिलों (इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग) में इंट...