डीआरडीओ ने भारत के गोपनीय मानवरहित कम्बेट एरियल व्हीकल (यूसीएवी) का सफल परीक्षण किया

 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन - डीआरडीओ ने ऑटोनोम्स फ्लाइंग टेक्नालॉजी डिमोंस्ट्रेटर की प्रथम सफल उड़ान संचालित की है।



इसके साथ ही भारत के गोपनीय मानवरहित कम्बेट एरियल व्हीकल -यूसीएवी का सफल परीक्षण कर एक उपलब्धि हासिल कर ली गई है। इसे स्टील्थ विंग फ्लाइट टेस्ट बेड- स्विफ्ट भी कहा जाता है । यह कार्यक्रम भारत के पांचवीं पीढी के स्टील्थ फाइटर एडवांस मीडियम कम्बेट एयरक्राफ्ट विकसित करने से संबंधित है।

यह उड़ान पूरी तरह से स्वचलित थी। विमान ने स्टीक उड़ान भरी तथा टेकऑफ और टॅचडाउन भलीभांति हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पहलगाम आतंकी हमला और भारत के प्रधानमंत्री मोदी की बिहार की रैली में दिए गए चेतावनी से उपजे सवालों का अभी तक जवाब नहीं मिला

हाल ही में, भारत के केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में एक बहस के दौरान बताया कि भारतीय सेना के एक संयुक्त अभियान (ऑपरेशन महादेव) में त...