ऑस्ट्रेलिया की संसद ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को मंजूरी दी

ऑस्ट्रेलिया की संसद ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते को मंजूरी दी है।



श्री गोयल ने कहा कि यह समझौता भारतीय व्यापार के सभी क्षेत्रों में नए अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि भारत का कपड़ा और रत्न तथा आभूषण क्षेत्र ऑस्ट्रेलिया के उच्च आय वाले लोगों तक पहुंच बनाने के लिए इस समझौते का बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ- फिक्की ने कहा कि इस समझौते से खनन और खनिज, औषधि, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, परिवहन, रत्न और आभूषण, पर्यटन और वस्त्र जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अवसर खुलेंगे जिससे भारत में लगभग दस लाख नौकरियां सृजित होंगी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता निर्यातकों को व्यापक अवसर प्रदान करेगा।

भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ- FIEO ने कहा कि माल के निर्यात और सेवाओं के लिए आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते से कई अवसर खुलेंगे। 

भारतीय उद्योग संघ-CII ने भी भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते का स्वागत किया।

ऑस्ट्रेलिया

  • ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का मुख्य भूमि और ओशनिया क्षेत्र में स्थित सबसे बड़ा देश है।
  • राजधानी : कैनबेरा
  • सबसे बड़ा शहर : सिडनी
  • मुद्रा : ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
  • प्रधानमंत्री : एंथोनी अल्बानीस

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

उत्तर प्रदेश पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने की आयोग के फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मचाया बवाल

उत्तर प्रदेश PCS 2024 की प्रारंभिक परीक्षा और RO/ ARO 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक की बजाय दो दिन में कराने के UPPSC के फैसले को लेकर मचे बव...